रांची: झारखंड विकास मोर्चा की केन्द्रीय प्रवक्ता सुनीता सिंह ने रघुवर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में विज्ञापन वाली सरकार चल रही है.
उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में लगभग पांच दर्जन लोगों की मौत भूख से हुई हैं. लगभग एक दर्जन किसान कर्ज के बोझ से हत्या करने को मजबूर हुए है और रघुवर सरकार विज्ञापन के माध्यम से अपनी ब्रांडिग करने में व्यस्त है.
2014-15 के बजट में विज्ञापन मद की 40 करोड़ की आवंटित राशि को 2018-19 में बढ़ाकर 80 करोड़ कर दिया गया है.
जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा विकास की बजाय विज्ञापनों पर खर्च करना सरासर गलत है. सरकार की पूरी व्यवस्था विज्ञापनों पर टिकी हुई है और धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है.
यह जनता के साथ धोखाधड़ी तो है ही साथ ही अपनी पसंदीदा विज्ञापन कंपनियों को लाभ पहुंचाने का भी मामला है.