रांचीः सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल के बाद बरक्ट्ठा से भाजपा नेता सह पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने भी शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. अमित ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ को सौंपे गए इस्तीफा में कहा है कि बीजेपी द्वारा बरक्ट्ठा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को दर किनार कर प्रत्याशी चयन किया जाना अत्यंत ही दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है. कार्यकर्ता की संगठन की रीढ़ हैं. उनका अनादर कर एकतरफा प्रत्याशी चयन करने से व्यथीत हैं। इस कारण बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.
कोडरमा से भाजपा नेत्री शालिनी गुप्ता ने भी छोड़ा बीजेपी
कोडरमा से भाजपा नेत्री शालिनी गुप्ता ने भी बीजेपी छोड़ने की घोषणा कर दी है. शालिनी गुप्ता को उम्मीद थी कि उन्हें कोडरमा से टिकट मिलेगा. लेकिन उनकी जगह वर्तमान मंत्री नीरा यादव पर बीजेपी ने दोबारा भरोसा जताते हुए फिर से टिकट दे दिया. चर्चा है कि वे आजसू के टिकट से कोडरमा सीट से चुनाव लड़ेंगी.