खूंटी: खूंटी के 8 लड़के नेपाल में फंसने के बाद कल शाम नेपाल से निकल चुके है. आज तड़के 4 बजे रक्सौल पहुंचने की खबर आई है. आज 10 बजे दिन में सभी लड़के ट्रेन से पटना पहुंचने वाले हैं. पटना पहुंचने के बाद रांची खूंटी के लिए रवाना होंगे. रिहाई के लिए लड़कों को नेपाली करेंसी के अनुसार 7 लाख जुर्माने की रकम जमा करनी पड़ी. लेकिन दोनों कार अब भी नेपाल पुलिस के कब्जे में है, कोर्ट के माध्यम से कार को छुड़ाने की प्रक्रिया करनी होगी.
बता दें कि खूंटी से 8 लड़के 4 नवंबर को नेपाल के लिए दो कार से निकले थे. गूगल मैप की मदद से बगैर चेकपोस्ट वाले रास्ते बिना परमिट बनवाये काठमांडू प्रवेश कर गए थे.
काठमांडू के कोटेश्वर थाना पुलिस ने परमिट ना होने के कारण उन्हें रोक लिया. इसके बाद उनकी कार को चोरी की बताते हुए दो लड़कों को जो कर्रा रोड निवासी राहुल साहू और शुभम साहू हैं उनको गिरफ्तार कर लिया था.
साथ ही दोनों कारों (JH01 BT 1837 तथा JH01 DC 0214) को जब्त कर लिया.
नेपाल गए आठ लड़कों में सचिन कुमार, गौरव कुमार, मोहम्मद दानिश, धीरज कुमार और विशाल कुमार साहू, उत्तम कुमार, राहुल साहू, शुभम साहू शामिल है.