हजारीबाग: हजारीबाग कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस कांग्रेसजनों द्वारा मनाया गया.
जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने इस मौके पर कहा कि झारखंड राज्य का गठन जिस उद्देश्य के पूर्ति के लिए किया गया था, उस उद्देश्य की पूर्ति 19 साल गुजर जाने के बाद भी नहीं हो सकी है.
इस राज्य में जमकर लूट तंत्र के माध्यम से गरीबों को गरीब बनाने का कार्य जारी है, जिससे यहां की जनता ठगी हुई महसूस कर रही है.
सदर विधानसभा प्रत्याशी डॉ.आर. सी. प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि बिरसा मुंडा के अरमानों को हम कांग्रेसीजन पूरा करेंगे. आज इस प्रदेश में अवसर वादियों का बोलबाला है, जिस वजह से झारखंडियों का दोहन और शोषण परवान चढ़कर बोल रहा है.
हम कांग्रेसीजन इस सरकार को बदल कर भगवान बिरसा के सपनों को पूरा करेंगे. जोनल प्रवक्ता डॉ. जमाल अहमद ने इस मौके पर कहा कि झारखंडवासियों के सपना तो दूर, आज गरीबी, बेरोजगारी और सामाजिक जटिलताएं अपनी जगह हैं. क्षेत्र से पलायन और भुखमरी जैसी कई समस्याएं घटने की बजाय दिनों दिन बढ़ती ही जा रही हैं, सिर्फ इसीलिए कि रघुवर सरकार की नीतियां गलत हैं.
इस जयंती समारोह को संबोधित करने वालों में जमना यादव, शशि मोहन सिंह, गोविंद राम, वीरेंद्र सिंह, निशार खान, सुनील सिंह राठौर, अजय सॉव, असगर अली, लाल बिहारी सिंह, नरेश गुप्ता, विजय सिंह, मजहर हुसैन, दरोगा अंसारी, शोएब अंसारी, अर्जुन सिंह कुमार, रविंद्र प्रताप सिंह, भैया गौरव आदि शामिल थे.