जितनारायण शर्मा
गोड्डा: गोड्डा जिले में विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर मतदाता जागरूकता लाने हेतु स्वीप अभियान को तेज कर दिया गया है. जिले में स्वीप अभियान चरम सीमा पर है. स्वीप अभियान के तहत लगातार जिले में कार्यक्रम कराए जा रहे हैं.
वहीं इस अभियान के तहत समाहरणालय परिसर में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के सरकारी कर्मचारी के द्वारा भाग लिया गया. स्वीप अभियान के तहत वोटर हेल्पलाइन ऐप, C-VIGIL ऐप, 1950 टोल फ्री नंबर सहित अन्य मतदान संबंधित पेंटिंग बनाकर लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया एवं मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया.
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेखा कुमारी एवं अन्य सरकारी कर्मी उपस्थित थे.