रांची: झारखंड विकास मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भाजपा नेता सरयू राय की तल्खी और अब तक उन्हें टिकट नहीं मिलने के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि रघुवर दास और सरयू राय के बीच तल्खी और आपसी मतभेद की बात पहले से ही सभी को जानकारी थी.
सरयू राय समय-समय पर समाचार पत्रों और मीडिया को इसकी जानकारी देते रहते थे और सरकार को पत्र भी लिखने का काम करते थे.
उन्होंने बताया कि जमशेदपुर पश्चिम सीट झाविमो ने पहले ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है, ऐसे में अब पीछे हटने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है.