रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधानसभा चुनाव को लेकर तीन उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची के अनुसार पार्टी ने दो विधायकों का टिकट काट दिया है.
झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि झामुमो ने जुगसलाई से मंगल कालिंदरी को उम्मीदवार बनाया है, वहीं तोरपा से सुदीप गुड़ियां और चक्रधरपुर से सुखराम उरांव को उम्मीदवार बनाया गया है.
झामुमो की इस सूची में पार्टी के दो विधायकों पौलुस सुरीन और शशिभूषण सामाड़ का टिकट काट दिया गया है. तोरपा से विधायक पौलुस सुरीन की जगह झामुमो ने सुदीप गुड़िया को उम्मीवार बनाया है, वहीं चक्रधरपुर से विधायक शशिभूषण सामाड़ की जगह सुखराम उरांव को उम्मीदवार को बनाया गया है.
पूर्व में सुखराम उरांव भी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और इस बार यहां उनका मुकाबला भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा समेत अन्य उम्मीदवारों से होगा.