उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में किसान मुआवजे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बड़ी संख्या में किसान वहां मौजूद हैं. किसानों ने वहां खड़ी जेसीबी सहित अन्य वाहनों में तोड़-फोड़ की और कथित तौर पर कुछ अधिकारियों को बंधक भी बनाया. उन पर काबू पाने के लिए पीएसी की 13 गाड़ियां भेजी गईं. पुलिस ने किसानों पर जमकर लाठीचार्ज किया है. महिलाओं तक को नहीं बख्शा गया. यहां तक जमीन पर अधमरे पड़े व्यक्ति पर भी पुलिसवाला लाठी भांजता रहा. सूत्रों के अनुसार, दोनों तरफ से गोली चलने की भी सूचना आ रही है.
दरअसल, ये विरोध प्रदर्शन उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम की तरफ से ट्रांस गंगा सिटी परियोजना के निर्माण को लेकर चल रहा है. शनिवार सुबह से ही किसान यहां भारी संख्या में जमा हो गए थे. देखते ही देखते वहां तोड़फोड़ शुरू हो गई. उन पर काबू पाने के लिए पीएसी की 13 गाड़ियां भेजी गईं.
किसानों का कहना है कि उन्हें उनकी जमीनों का उचित मुआवजा नहीं मिला. यही वजह है कि विरोध किया जा रहा है. वहीं, इस मामले पर उन्नाव के जिला मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि अधिगृहित जमीन का उचित मुआवजा दे दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों का कुछ गुट अपनी स्वार्थसिद्धि के लिए अन्य किसानों को गुमराह कर रहा है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले पर ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा, ‘उप्र के CM क्या केवल किसानों पर लच्छेदार भाषण ही दे पाते हैं? क्योंकि बीजेपी सरकार में किसानों का अपमान ही होता रहता है. उन्नाव में जमीन का मुआवज़ा मांग रहे किसानों की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर दी. महिला किसानों को भी पीटा गया. किसानों की जमीन ली है तो मुआवजा तो देना ही होगा.’