बोकारो: जर्मनी फार्मेसी आशा विहार के डाक्टर द्वारा लकवा पैरालाइसिस घुटना बाद एवं होम्योपैथिक डॉक्टर के द्वारा मधुकरपुर चौक स्थित दुर्गापुर पंचायत के पूर्व मुखिया अमरलाल महतो के आवासीय कार्यालय में प्रत्येक शनिवार को मुफ्त में इलाज किया जायेगा. जिसका उद्घाटन पूर्व मुखिया अमरलाल महतो के द्वारा विधिवत फिता काटकर किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि सभी लकवा अंतराल आशीष से संबंधित दुखित महानुभाव घर जनों से मेरा अनुरोध है कि इसका लाभ उठाएं और इलाज कराने का काम करें ताकि आप स्वस्थ रहेंगे तो घर परिवार आस-पड़ोस खुशहाल रहेंगे. इसमें आप सबों का सहयोग कि अपेक्षित है.
मौके पर जर्मनी फार्मेसी के प्रबंधक नागेन्द्र महतो, वासुदेव महतो, रितेश महतो, फूलचंद साव, मुक्तेश्वर महतो, टुपकेश्वर रजक समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.