चतरा: सिमरिया विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी किशुन कुमार दास आगामी 22 नवंबर को सिमरिया अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे. यह जानकारी टंडवा प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता ने दूरभाष पर दी.
उन्होंने कहा कि नामांकन की तैयारी पूरे जोर-शोर से है. हजारों कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ नामांकन में भाग लेंगे.
नामांकन के पश्चात् सिमरिया के मैदान में विशाल जनसभा को प्रदेश के बड़े नेताओं द्वारा संबोधित किया जायेगा.
बता दें कि भाजपाइयों में नामांकन को लेकर विधानसभा का सघन दौरा कर लोगों से नामांकन में शामिल होने के लिए अपील भी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सिमरिया विधानसभा से भाजपा की जीत पक्की है. भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.