बोकारो: बेरमो थाना अंतर्गत फुसरो बाजार निवासी विजय प्रजापति की 20 वर्षीय पुत्री शीतल कुमारी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.
घटना के बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में सीसीएल रीजनल अस्पताल करगली पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने बताया कि शीतल एमबीए की छात्रा थी. पढ़ाई करने के लिए वह घर की छत वाले कमरे में गई थी. काफी देर बाद भी जब उस कमरे का दरवाजा बंद रहा और भीतर से कोई हरकत नहीं आई तो परिजनों ने गेट तोड़ दिया. गेट तोड़ने के बाद उसे अचेतावस्था में देख परिजनों के होश उड़ गए. बेरमो पुलिस इस बावत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.