बिश्वजीत शर्मा,
साहेबगंज: बरहरवा प्रभाग के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के. वी. रमन ने संबंधित थाना प्रभारियों एवं पुलिस इंस्पेक्टर के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपने कार्यालय कक्ष में अहम बैठक की.
जिसमें उन्होंने सभी थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में अवस्थित सभी लाॅज, होटल में कड़ी नजर रखे एवं सभी आने जाने वाले व्यक्तियों का रिकॉर्ड की जांच करें, ताकि उसमें कोई संदिग्ध व्यक्ति या किसी प्रकार का गलत काम न होने पाए.
इसके अलावा थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार का नशीली पदार्थ की बिक्री एवं सेवन न हो इसके लिए वैसे सभी स्थानों की नियमित जांच करें और शराब की बिक्री किन-किन स्थानों पर होता है, वहां छापेमारी करें.
उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्रों में कड़ाई से गस्ती करते हुए संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखें और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजे.
इस मौके पर बरहरवा के पुलिस इंस्पेक्टर रमेश कुमार सिंह, प्रतिक्षु पुलिस अधिकारी नितिश कुमार राय, बरहरवा थाना प्रभारी रामानुज वर्मा, रांगा थाना प्रभारी बिष्णु कांत मिश्रा, कोटालपोखर थाना प्रभारी संजय कुमार, बरहेट थाना प्रभारी अशर्फी राम मौजूद थे.