लातेहार: विधानसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर एनआइसी में पोलिंग पार्टी का द्वितीय रेडमाइजेशन किया गया. रेडमाइजेशन कार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर, सामान्य प्रेक्षक आर ललवेणा, यू सगयाम, पुलिस प्रेक्षक राजेश कुमार सक्सेना एवं उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा समेत निर्वाची पदाधिकारी के मौजूदगी में की गई.
रेंडमाइजेशन में लातेहार एवं मनिका विधान सभा के लिए कुल 762 पोलिंग पार्टी का रेडमाइजेशन किया गया. जिसमें लातेहार विधान सभा के लिए 398 एवं मनिका विधान सभा के लिए 364 पोलिंग पार्टी का रेडमाइजेशन किया गया.
रेडमाइजेशन कार्य के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर के द्वारा सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक को चुनाव संबंधित जिले में किए जा रहे कार्य की भी जानकारी दी गई एवं निष्पक्ष,स्वच्छ एवं भयमुक्त चुनाव कराने की बात कही गई. मौके पर उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा,लातेहार निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सागर कुमार,महुआडांड निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास,जिला शिक्षा पदाधिकारी छठु विजय सिंह,जिला सूचना पदाधिकारी दीपक कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.