ब्यूरो चीफ,
रांची: आजसू पार्टी ने रविवार को विधानसभा चुनाव 2019 का संकल्प पत्र जारी किया. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक उमा शंकर रजक, उपाध्यक्ष हसन अंसारी और प्रवक्ता देवशरण भगत ने संकल्प पत्र जारी किया.
प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनी, तो हर ग्रेजुएट को 21 सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि झारखंड एक बीमारू राज्य है. इसे विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की कोशिश करते हुए केंद्र के साथ सामंजस्य स्थापित किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि सशक्त गांव से सशक्त झारखंड का निर्माण आजसू पार्टी करेगी. संकल्प पत्र में सामाजिक न्याय, भूमि अधिकार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि संपन्नता, युवा कार्य, महिला और बाल कल्याण, कला संस्कृति और भाषा और सेवा का अधिकार के क्षेत्र में काम करेगी.
झारखंड अलग राज्य बनाने की लड़ाई में लड़नेवाले सभी आंदोलनकारियों को फ्रीडम फाइटर का दर्जा दिलाने की घोषणा भी की.
उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों को सम्मान, आवास और अन्य सुविधाएं प्रदान की जायेगी. गंगा बेसिन से लेकर कोयल बेसिन तक नदियों को जोड़ने का काम किया जायेगा.
झारखंड के हिस्से में आनेवाले पानी का उपयोग किया जायेगा. उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र में प्रदूषण को कम करने की दिशा में भी काम किया जायेगा.
पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार बनने पर योजना निर्माण और चयन समुदाय तथा पंचायतों की भागीदारी से की जायेगी. शासन का नेतृत्व जन प्रतिनिधि करेंगे, नौकरशाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मनरेगा की मजदूरी बढ़ाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार के स्तर पर पहल की जायेगी. सामाजिक न्याय और विकास हमारी पार्टी का प्रयास होगा.
पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया और अन्य अनुबंध कर्मियों को सम्मानजनक मानदेय दिया जायेगा. डिजिटल सेवा से हटाये गये अनुबंध कर्मियों का सामंजन किया जायेगा. आबादी के हिसाब से आरक्षण का प्रतिशत 73 फीसदी किया जायेगा.
सामाजिक न्याय, सदभाव और समानता के साथ शिक्षा, नौकरियों में आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाया जायेगा. मॉब लिंचिंग के खिलाफ कठोर कानून बना कर स्पीडी ट्रायल की व्यवस्था की जायेगी.
मदरसा आधुनिकिकरण और मदरसा शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के समकक्ष वेतनमान दिया जायेगा. कृषि और खनिज उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जायेगा. खनिज आधारित उद्योगों के अलावा पंचायत स्तर पर कृषि, पशुपालन आधारित लघु और मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित किया जायेगा.
स्थानीय युवकों की भागीदारी गैर सरकारी कामों में सुनिश्चित की जायेगी. कोल इंडिया, बीसीसीएल, सीसीएल, इसीएल, डीवीसी, दक्षिण पूर्व रेलवे और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विस्थापितों को नौकरियों में प्राथमिकता दी जायेगी.
संकल्प पत्र में स्कूलों और कॉलेजों में आधारभूत संरचना को और विकसित किया जायेगा. हर प्रखंड में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र तथा पॉलिटेक्निक खोला जायेगा. शिक्षा के अधिकार का दायरा बढ़ाया जायेगा.
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से 12वीं पास लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा और प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त किया जायेगा. कोल इंडिया, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सीएसआर फंड की सहायता से चिकित्सा केंद्रों की स्थापना की जायेगी.
सभी सदर अस्पतालों में ट्रामा सेंटर और बर्न वार्ड की व्यवस्था की जायेगी. गांव की सहिया दीदी को ज्यादा सुविधा दिये जाने की व्यवस्था की जायेगी.
सीएमसी, वेल्लोर की तर्ज पर झारखंड में हॉस्पीटल की स्थापना की जायेगी. महिलाओं और बाल कल्याण की योजनाओं को और बढ़ावा दिया जायेगा. महिलाओं और बच्चियों के लिए सार्वजनिक स्थल पर शौचालय तथा अन्य सुविधाएं दी जायेंगी.
महिलाओं और बच्चों के लिए पूर्ण पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध की जायेंगी. स्वरोजगार के लिए कम ब्याज पर कर्ज दिलाया जायेगा. झारखंड में नृत्य कला अकादमी और स्पोर्ट्स विद्यालय की स्थापना की जायेगी.
झारखंड में फिल्म निर्माण को बढ़ावा दिया जायेगा. जनजातीय क्षेत्रों में अखरा एवं घुमकुड़िया को जीवंत बनाया जायेगा. पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिये जाने पर भी पार्टी ने बल दिया है.