खूंटी: खूंटी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा आज करेंगे नामांकन. झाविमो प्रत्याशी दयामनी बारला और झापा के दो गुटों के प्रत्याशी सोमा मुंडा और रामसूर्या मुंडा करेंगी नामांकन. साथ ही मसीहचरण मुंडा समेत कई निर्दलीय प्रत्याशी भी आज करेंगे नामांकन.
वहीं तोरपा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कोचे मुंडा करेंगे नामांकन. तोरपा विधानसभा से झापा प्रत्याशी सुभाष कोंगाड़ी, झामुमो प्रत्याशी सुदीप गुड़िया, झाविमो प्रत्याशी मार्शल मुंडू समेत कई निर्दलीय प्रत्याशी भी आज करेंगे नामांकन.
तमाड़ विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी विकास सिंह मुंडा, भाजपा प्रत्याशी रीता मुंडा, झापा प्रत्याशी कुंदन पाहन, आजसू प्रत्याशी राम दुर्लभ सिंह मुंडा समेत कई निर्दलीय प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन.
सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के श्रदानन्द बेसरा,जदयू के मोहनदास कच्छप, आम आदमी पार्टी के विनोद केरकट्टा, कोलेबिरा से झाविमो के दीपक केरकेट्टा, बीजेपी के सुजान मुंडा दाखिल करेंगे पर्चा.