चतरा: विस्थापित ट्रक हाइवा ऑनर एसोसिएशन की बैठक आम्रपाली परियोजना क्षेत्र के गोखलापुरी मे रविवार को की गई. बैठक की अध्यक्षता संदीप नारायण दास ने किया एवं संचालन नवीन नारायण दास ने किया.
उपस्थित बैठक में आम सहमति से निर्णय लिया गया कि ट्रकों के सुचारू रूप से परिचालन हो एवं ट्रक मालीको की हालत नही बिगड़े जिसके लिए कोयले की व्यवस्था कांटा नम्बर एक ,दो ,तीन ,चार ,पांच ग्यारह मे अविलंब करवाई जाए नहीं तो बाध्य होकर विस्थापित ट्रक हाइवा एसोसिएशन शिवपुर रोड से कोयले का परिचालन बन्द कर देगी.
आम सहमति से निर्णय लिया गया कि सीसीएल प्रत्येक माह कोयले की बिडिंग पांच लाख टन करवाये. जिससे ट्रकों का परिचालन सही ढंग से हो सके साथ ही कोयले को रोड सेल के माध्यम से करवाई जाए. उपस्थित बैठक में आशुतोष मिश्रा ने कहा कि विधि व्यवस्था में निरंतर सुधार हो रही है. सीसीएल प्रबन्धन को 25000 हजार कम से कम सेल ऑर्डर सीधा लोकल सेल्फ कांटा मे ट्रान्सफर करे जिससे ट्रक का परिचालन हो सके. विस्थापित परिवार का सीसीएल प्रबन्धन एवं ट्रांसपोर्टरों से समन्वय स्थापित रहे.
बैठक में मुख्य रूप से पवन वर्मा , मुकेश यादव, कैलाश यादव, पवन वर्मा, मुकेश यादव, बंटी सिंह, रितेश यादव, अवधेश यादव, कल्लू यादव, रवि कुमार यादव, बबलू साहू , राजेन्द्र साहू समेत कई ट्रक ऑनर उपस्थित हुए.