चतरा: सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी किशुन दास ने रविवार को सिमरिया अनुमंडल के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से जाकर मिले और अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने को कहा.
भाजपा प्रत्याशी ने घर घर से लेकर मतदाताओं के खेत खलिहानों तक पहुंचे जहां मतदाताओं से हाल-चाल जानते हुए उनके मूलभूत समस्याओं से अवगत होकर काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के तमाम मतदाता गन से अनुरोध किया कि आप अपना आशीर्वाद देकर मुझे अपना विधायक नहीं बल्कि सेवक बनाकर विधानसभा भेजने में सहयोग करें ताकि आने वाले पूरे पांच वर्षों तक मैं आपके बीच सेवक बनकर सेवा कर सकूं.
इस अवसर को प्राप्त कराने के बाद आपको अपनी समस्या को दूसरी बार कहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी यह मैं आप लोगों के बीच भरोसा नहीं वादा कर रहा हूं. मैं हमेशा आप लोगों के बीच रहने वाला आपका ही भाई बंधु बेटा हूं. पार्टी ने मुझ पर भरोसा करके टिकट देकर आप लोगों के बीच भेजा है. अब आप लोग मुझ पर विश्वास जता कर आशीर्वाद देने की कृपा करें ताकि मैं आप लोगों का सेवक बन कर विधानसभा में क्षेत्र की समस्याओं को बुलंदियों के साथ उठा सकूं जिससे क्षेत्र के तमाम लोगों का समस्या का समाधान हो तथा क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो सके. इस दौरान उन्होंने भवानी मठ मंदिर में जाकर मत्था टेक कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किए. नवादा, कसारी, सबानों, केवटा, जबड़ा, सलगी, सेरनदाग, बगरा, जांगी, बन्हें, बेलगड्ढा के अलावे अन्य गांवों का दौरा किया. इस अवसर पर बीससूत्री अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, उपेंद्र सिंह, दयानिधि सिंह, सुखदेव पासवान, सूरज बली साव, रमेश सिंह, महेंद्र सिंह, भोला सिंह, तपेश्वर पांडे, रामदेव राणा, दशरथ ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, भुनेश्वर राणा के अलावे दर्जनों समर्थक शामिल थे.