बरही: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चल रहे नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को बरही विधानसभा से चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा खरीदा.
जिसमें बरही विस क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी से मनोज कुमार यादव (हजारीबाग), भारतीय कयुनिष्ट पार्टी से रामानुज कुमार(ताजपुर चौपारण), पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिव) से शिव कुमार राम (रामपुर चौपारण) , समाजवादी पार्टी से भुनेश्वर यादव ने उम्मीदवारी पर्चा खरीदा.
वहीं बरकट्ठा विस से बसपा प्रत्याशी टुकलाल नायक तथा निर्दलीय से ओमप्रकाश मेहता एवं रामचन्द्र प्रसाद ने नामांकन प्रपत्र खरीदा.