रांचीः विधानसभा चुनाव का पहला चरण काफी रोचक होने वाला है. कई हेवीवेट आमने-सामने होंगे. खास यह है कि इस चरण में 13 विधानसभा सीटों में से 12 सीटों में किस्मत आजमा रहे 38 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें बीजेपी और जेवीएम के सात-सात उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस के दो उम्मीदवार करोड़पति हैं.
हुसैनाबाद से किस्मत आजमा रहे छह उम्मीदवार, विश्रामपुर से चार, गढ़वा से चार, गुमला व छत्तरपुर से दो-दो, मणिका, लोहरदगा और चतरा विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे एक-एक उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें सबसे अधिक डालटेनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पास कुल 53.31 करोड़ और लोहरदगा से कांग्रेस उम्मीदवार रामेश्वर उरांव के पास 27.42 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
भ्रष्टाचार के आरोपी बाप-बेटा भी मैदान में
हुसैनाबाद सीट से एनसीपी उम्मीदवार कमलेश कुमार सिंह पर मंत्री रहने के दौरान भ्रष्टाचार और मनी लाउंड्रिंग का आरोप है. वहीं, कमलेश सिंह के पुत्र सूर्य सोनल सिंह भी हुसैनाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी है. इन पर भी मनी लाउंड्रिंग के आरोप में मामला चल रहा है. हुसैनाबाद से ही जेवीएम के प्रत्याशी बीरेंद्र कुमार पर हत्या की नीयत से अपहरण का मामला दर्ज है. कांग्रेस के डालटेनगंज प्रत्याशी केएन त्रिपाठी पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. गढ़वा से जेएमएम के प्रत्याशी मिथलेश ठाकुर पर हत्या के आरोप में हाजीपुर के न्यायालय में ट्रायल चल रहा है. चतरा से भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन पासवान पर भी एक सीडीपीओ की हत्या के आरोप में मामला दर्ज है. पांकी से भाजपा के प्रत्याशी कुश्वाहा शशि भूषण मेहता पर भी हत्या और धोखाधड़ी के आरोप हैं.
किस उम्मीदवार के पास कितनी संपत्ति
- जनार्दन पासवान, चतरा- 2.36 करोड़, बीए
- अनूप कुमार तिवारी, भवनाथपुर, – 1.42 करोड़, बीटेक
- विजय कुमार केसरी, भवनाथपुर – 2.22 करोड़, साक्षर
- भानु प्रताप शाही, भवनाथपुर- 4.55 करोड़, बीए
- शकुंतला देवी, भवनाथपुर- 4.01 करोड़, बीए
- ब्रह्मदेव प्रसाद, बिश्रामपुर- 5.98 करोड़, इंटर
- राजेश मेहता, बिश्रामपुर- 2.50 करोड़, मैट्रिक
- अंजू सिंह, बिश्रामपुर- 2.74 करोड़, इंटर
- रामचंद्र चंद्रवंशी, बिश्रामपुर- 2.66 करोड़, इंटर
- चंद्रशेखर दुबे, बिश्रामपुर- 4.22 करोड़, 10 वीं पास
- वीरेंद्र प्रसाद, गढ़वा- 1.49 करोड़
- मिथलेश ठाकुर, गढ़वा- 2.78 करोड़,
- पतंजलि कुमार केसरी, गढ़वा- 1.07 करोड़
- सत्येंद्रनाथ तिवारी, गढ़वा-3.45 करोड़
- संजय कुमार सिंह यादव, हुसैनाबाद- 1.93 करोड़,
- कमलेश कुमार सिंह, हुसैनाबाद-, 2.64 करोड़,
- अनंतप्रताप सिंह, हुसैनाबाद,-, 3.90 करोड़,
- कुशवाहा शिवपूजन मेहता, हुसैनाबाद- 1.02 करोड़,
- बीरेंद्र कुमार, हुसैनाबाद- 8.67 करोड़,
- सूर्य सोनल सिंह, हुसैनाबाद- 1.19 करोड़,
- भूषण तिर्की, गुमला- 4.96 करोड़,
- सरोज हेम्ब्रम, गुमला- 1.76 करोड़,
- अमन कुमार भोक्ता, लातेहार-, 1.55 करोड़,
- प्रकाश राम, लातेहार- 2.19 करोड़, बीए
- बैद्यनाथ राम, लातेहार- 1.58 करोड़,
- रामचंद्र सिंह, मनिका- 1.23 करोड़,
- रूद्र कुमार शुक्ला, पांकी- 4.35 करोड़,
- कुशवाहा शशिभूषण मेहता- 03, 22.5 करोड़,
- रमेश कुमार, पांकी-, 00, 2.47 करोड़,
- देवेंद्र कुमार सिंह, पांकी- 4.11 करोड़,
- धर्मेंद्र प्रसाद बादल, छतरपुर- 1.20 करोड़,
- विजय कुमार, छतरपुर- 00, 3.62 करोड़,
- रामेश्वर उरांव, लोहरदगा- 27.42 करोड़,
- केएन त्रिपाठी, डालटनगंज- 53.31करोड़,
- जगन्नाथ प्रसाद सिंह, डालटनगंज- 1.70 करोड़,
- राहुल अग्रवाल, डालटनगंज- 3.56 करोड़,
- विजेता वर्मा, डालटनगंज- 3.58 करोड़,
- आलोक कुमार चौरसिया, डालटनगंज- 2.50 करोड़,