रांची: एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड में सोमवार को एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड और ए.आई.सी.टी.ई के सौजन्य से तीन दिवसीय (16 नवंबर 2019 से 18 नवंबर 2019) फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का अंतिम दिन बड़े ही उत्साह पूर्वक शुरू किया गया.
इसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर एन.के .शर्मा प्रोफेसर इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद और डॉक्टर मुकुल गोयल एसोसिएट प्रोफेसर बाबू बनारसी दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गाजियाबाद शामिल हुए.
डॉक्टर एन.के.शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए ह्यूमन वैल्यूज के बारे में शिक्षकों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में संबंध, कार्य और संबोधन का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान है, इन्हीं तीनों के चलते हमारा परिवार एकजुट होता है और एक साथ रह पाता है .
उन्होंने जीवन के हर क्षेत्र को टटोलते हुए छात्रों में होने वाले विचारों के मापक को भी बताया, जो कि स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी तक का सफर तय करते हैं.
इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ रमन कुमार झा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के वर्कशॉप शिक्षकों के छिपे हुए गुणों को निखारते हैं जो कि छात्रों के जीवन में बड़ा महत्वपूर्ण योगदान देता है.
यूनिवर्सिटी के निदेशक प्रोफेसर डॉ अजीत कुमार पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त मानव जाति जगत की अर्थव्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देती है और इस तरह के वर्कशॉप शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं.
सोमवार को अंतिम दिन के प्रोग्राम में लगभग 70 शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने के लिए समस्त शिक्षकगणों का धन्यवाद ज्ञापन किया.