विनय कुमार पंडित,
गिरिडीह: जमुआ देवघर मुख्य मार्ग स्थित खरगडीहा चौक में बैंक ऑफ इंडिया के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में खरगडीहा निवासी अख्तर साई उम्र 45 पिता हबीबुल साई की मौत हो गयी.
जानकारी के मुताबिक खरगडीहा नीचे टोला निवासी अख्तर साई एवं एक छोटा बच्चा अपने कुछ काम से खरगडीहा चौक आया था जहां अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ा कर रहा था.
इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही JH 09Q 5472 नंबर की ट्रक दोनो को रौंदते हुए निकल गया. जिसमें बच्चा विपरीत दिशा में गिर जाने से उसे आंशिक चोट आयी लेकिन ट्रक बाइक एवं अख्तर को घसिट कर लगभग 40 फिट तक ले गया, वहीं बाइक ट्रक में फंसा ही रह गया जो लगभग 500 मीटर आगे जाकर निकला.
इसके बावजूद ड्राइवर गाड़ी को भगाता रहा, लेकिन आस पास के ग्रामीणों ने उसका पीछा कर घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर उसे पकड़ लिया.
ट्रक को पुलिस ने सीज कर आरोपी ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया है. इधर मृतक अख्तर के परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर जमुआ देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.
जहां जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार एवं थाना प्रभारी संतोष कुमार तथा स्थानीय मुखिया चीना खान के अथक प्रयास से 4 घंटे बाद सड़क जाम को हटाया गया.
मौके पर पदाधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों को आश्वाशन दिया गया कि आदर्श आचार संहिता के पश्चात इनके आश्रित को प्रधानमंत्री आवास और विधवा पेंसन सहित अन्य सरकारी सहायता देने की बात कही गयी.
तब परिजनों ने घंटो बाद सड़क जाम हटाया. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अख्तर साई अपने पीछे दो पुत्र एवं दो पुत्री थोड़ गए हैं जिसमें एक छोटी पुत्री जूही प्रवीण की शादी बीते रात में थी.
जिसकी विदाई कर सुबह वह चौक पर आया था, जहां सड़क दुर्घटना में मौत उसकी हो गई. खरगडीहा मुखिया चीना खान ने मृतक के परिजनों को अपने स्तर से आर्थिक सहयोग किया.