गुड़िया सिंह,
चतरा : सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना के शिवपुर रेलवे साइडिंग मे विभिन्न मांगों के समर्थन में आंदोलित महिलाओं का आक्रोश प्रबंधन के विरुद्ध फुट पड़ा. जमीन के बदले मुआवजा और रोजगार की मांग को ले सैकड़ो महिलाओं ने शिवपुर रेलवे साइडिंग मे लोडिंग का कार्य बाधित कर दिया.
जानकारी के अनुसार महिलाओं ने आम्रपाली कोल परियोजना में मां अम्बे कम्पनी व सीसीएल प्रबंधन द्वारा बगैर मुआवजा भुगतान किए एवं रोजगार दिए ही कार्य करने का आरोप लगाया है. जिससे रैयतों मे सीसीएल प्रबन्धन एवं मां अम्बे कम्पनी के प्रति आक्रोश व्याप्त है.
महिलाओं का कहना है कि बगैर मुआवजा का भुगतान किए साइडिंग की जमीन पर कोयला गिराया जा रहा है. जिसपर महिलाओं ने विरोध जताया है. महिलाओं का कहना है कम्पनी एवं सीसीएल प्रबन्धन इस समस्या का समाधान का रास्ता नहीं निकालती है तब तक कार्य ठप रहेगा. वही दूसरी तरफ समस्या के निष्पादन को लेकर अभी तक कोई ठोश पहल नही की गई है. पोकला, शिवपुर व घाघरा अंतर्गत आने वाले रैयतों द्वारा उक्त कदम उठाया गया. जिसकी जानकारी जिले के अधिकारियों समेत स्थानीय प्रशासन को भी पत्र के माध्यम से पूर्व में ही दी गई थी.