रांची: तीसरे चरण में 17सीटों के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन आज दस उम्मीदवारों द्वारा पर्चा दाखिल किया गया.बेरमो सीट से कांग्रेस के राजेन्द्र प्रसाद सिंह और सिल्ली से आजसू पार्टी के सुदेश महतो और गोमिया से लंबोदर महतो, कांग्रेस के अजय नाथ शाहदेव ने हटिया से तथा मांडर से सन्नी टोप्पो और सीपीआईएमएल के राजकुमार यादव ने धनवार समेत कई उम्मीदवारों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया.
इस चरण के लिए पच्चीस नवंबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे, जबकि छब्बीस नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और अठाईस नवंबर तक नाम वापस ले सकेंगे और बारह दिसम्बर को मतदान होगा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, बड़कागांव, ईचागढ़, रांची, और कांके विधानसभा सीट के लिए कोई पर्चा दाखिल नहीं किया गया. वहीं रामगढ़ से एक, धनवार, गोमिया से भी एक-एक, बेरमो से दो, सिल्ली व खिजरी से एक-एक और हटिया विधानसभा सीट से तीन प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया.