हजारीबाग: बरही थाना अंतर्गत करियातपुर के हरिजन स्कूल समीप मारुति एस प्रेसो जेएच 10 बीडब्लू 0642 अनियंत्रित होकर गढ़े में गिरने के बाद पलट गई. जिसमें सवार एक ही परिवार के नौ सदस्य घायल हो गए.
घायलों में मो वकील की 3 वर्षीय पुत्री अरवा, मो हशन के 14 वर्षीय पुत्री कौशर, मो रजाक के 45 वर्षीय पुत्र कलाम, मो नाजिर के 35 वर्षीय पुत्र मो वकील, मो हसन 20 वर्षीय पुत्री यास्मीन,मो इस्राइल 40 वर्षीय पुत्र मो हसन, वकील अहमद के 22 वर्षीय पत्नी सबा परवीन, मो कलाम 40 वर्षीय पत्नी हमीदा परवीन, मो कलाम 9 वर्षीय पुत्री अफ्ता फिरदोस परवीन सभी गोबिंदपुर के निवासी थे.
घटना की सूचना मिलते ही बरही प्रशासन घटना स्थल पहुंकर घायलों को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर किया गया. बताया जाता है कि वे लोग चतरा से एक शादी समारोह से वापस अपने घर गोविंदपुर जा रहे थे.