पंकज सिंह,
चतरा: इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भद्रकाली मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग के निकट जड़ से उखड़ा हुआ सूखा पेड़ कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकती है.
हादसे को आमंत्रित कर रहा इस पेड़ को लेकर अधिकारियों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी उदासीनता बनी हुई है.
बता दें कि यदि आप भद्रकाली मंदिर की तरफ जा रहें हैं या मंदिर से आ रहे हैं तो पीडब्ल्यूडी विभाग के निकट पहुंचने पर सावधानी बरतते हुए अपनी यात्रा कीजिए. क्योंकि उखड़ा हुआ पेड़ खंभे व इलेक्ट्रिक तार के सहारे जा कर टिका हुआ है. जो तेज हवा के झोंके से कभी भी धाराशाही होते हुए बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है.