बोकारो: विधानसभा चुनावों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए तथा मतदाताओं को जागरूक करने हेतू प्रगति सेवा आश्रम की सचिव सह समाजसेविका प्रगति शंकर ने अपने मतदाता जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए स्कूली बच्चों को भी अपने इस अभियान में शामिल किया है.
स्कूली बच्चे डाक के जरिए अपने अभिभावकों को पत्र भेज रहे हैं कि इस चुनाव वे वोट जरूर डालें इसकी शुरुआत उन्होंने सिल्फोर के एक स्कूल से की .
स्कूली छात्र पत्र में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए माता-पिता से वोटिंग जरूर करने के लिए कह रहे हैं. इन चिट्ठियों के जरिए वह कह रहे हैं कि 16/12/2019 को वे मतदान कर एक जिम्मेदार सरकार चुनने में अपनी भागीदारी निभाएं, ताकि नई पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल हो सके.
छात्र स्कूल में ही लेटर लिखते हैं और नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर उसे पोस्ट कर रहे हैं. तीन से चार दिन के भीतर बच्चों का लिखा हुआ पत्र उनके पैरेंट्स तक पहुंचेगा. प्रगति शंकर लगातार प्रतिदिन मतदाताओ को जागरूक करने हेतू कुछ न कुछ कार्यक्रम आयोजित कर, घर-घर जाकर इस अभियान को सफल करने हेतू कृतसंकल्प दिख रही हैं.
कुछ ऐसा है बच्चों की चिट्ठी का मजमून
पूज्य माता जी-पिता जी सादर प्रणाम,
“मैं आपकी लाड़ली बेटी/बेटा आपसे अनुरोध करती /करता हूं कि को होने वाले विधानसभा चुनाव में आप वोट देने अवश्य जाएं. आपका वोट कीमती है क्योंकि आपके वोट से ही जो सरकार चुनी जाएगी, वह सारे विकास कार्यों के साथ हमारे शिक्षा के लिए भी कार्य करेगी. इससे हमारा भविष्य जुड़ा है. आपके लालन-पालन, प्यार, देखभाल से ही मैं जीवन को गढ़ने का प्रयास कर रही /रहा हूं. मैं आपकी/आपका ऋणी हूं. सिर्फ इतना कहना चाहती/चाहता हूं कि इस बार आप वोट देने से न चूकें, मतदान करने जरूर जाएं”.
पहली बार बच्चों ने देखा पोस्टकार्ड, अवेयर करने ले रहे शपथ
टेक्नोलॉजी और स्मार्टफोन के युग में अधिकतर स्टूडेंट्स ने अपने जीवन में पहली बार ही पोस्टकार्ड देखा. बड़ी ही उत्सुकता के साथ स्टूडेंट्स ने पत्र लिखा.
इन्हें अपने नजदीकी पोस्टऑफिस जाकर पोस्ट भी किया. स्टूडेंट्स ने अपने परिवार के सभी सदस्यों को मतदान के लिए जागरूक करने की शपथ भी ली.