रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि पूरे देश की तरह झारखंड में भी कांग्रेस का जनाधार समाप्त हो गया है. इसका सबसे बड़ा सबूत है कि कांग्रेस के निवर्तमान सहित तीन के पूर्व अध्यक्षों ने पार्टी से किनारा कर लिया.
प्रदीप बालमुचु लगभग एक दशक तक प्रदेश अध्यक्ष रहे थे. डॉ अजय कुमार तो निवर्तमान अध्यक्ष थे और उन्होंने तो अपने साथी नेताओं की तुलना अपराधियों से करते हुए कांग्रेस को छोड़ा था.
प्रतुल ने कहा की रघुवर दास के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्य से प्रभावित होकर सुखदेव भगत ने भी कांग्रेस से किनारा किया.
उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश में किसी दल का चेहरा होता है और जब कांग्रेस के तीन प्रदेश अध्यक्ष पार्टी छोड़ रहे हो यह सब दिखाता है की कांग्रेस की क्या स्थिति रह गयी है.
प्रतुल ने कहा कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव जी भी चुनाव के बाद भी कांग्रेस में कितने दिन रुक पाएंगे, यह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षों के हाल के रिकॉर्ड को देखते हुए बता पाना बड़ा मुश्किल है.
उन्होंने कहा की 2009 के चुनाव में कांग्रेस की 14 सीटें थी जो 2014 में घटकर हाफ होते हुए 7 हो गई और 2019 में कांग्रेस साफ हो जाएगी.