पंकज सिन्हा,
लातेहार: बालुमाथ प्रखण्ड स्थित तेतरिया खाड़ कोलियरी में फिर से एक बार जला हुआ कोयला लोड होने के कारण से एक ट्रक जल कर पूरी तरह से खाक हो गया.
ज्ञात हो कि इस जले हुए कोयले के कारण अब तक कई ट्रक जल कर राख हो गया है.
बता दें कि सीसीएल की लापरवाही से जला हुआ कोयला इन ट्रकों में लोड कर दिया जाता है और इसका नुकसान सीधा ट्रक मालिक को भुगतना पड़ता है.
वहीं सीसीएल प्रबंधक इस जली हुई कोयला को बुझाने का कोई प्रयास नहीं कर रही है. सिर्फ कोयला बुझाने की खाना पूर्ति हो रही है.
वहीं कुछ दिन पूर्व लातेहार डीएमओ ने भी जांच कर इस लगी आग पर काबू पाने की बात कही थी पर सीसीएल अब तक कुछ नहीं कर पाया है.