गुड़िया सिंह
चतरा: विधानसभा चुनाव की गर्मी ठंड में भी बढ़ती जा रही है, परंतु महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में न तो गर्मी दिख रही है और न ही ज्यादा ठंड. क्षेत्र में भाजपा, जेवीएम, आजसू व भाकपा के प्रत्याशी क्षेत्र में दौरा कर अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
जबकि कई प्रत्याशी नामांकन समारोह में भाग लेने का आमंत्रण दे रहे हैं. परंतु महागठबंधन से अभी तक प्रत्याशी नहीं घोषित किए जाने से कांग्रेस, राजद व झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं में मायूसी साफ देखी जा रही है. बहरहाल कभी फेसबुक पर तो कभी व्हाट्सएप पर वर्तमान विधायक गणेश गंझु व पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा को महागठबंधन से टिकट दिए जाने कि चर्चा सप्ताह से चल रही है.
सूत्रों की माने तो महागठबंधन के आला नेता भी गणेश व योगेन्द्र को टिकट दिए जाने की पेंच में फंस चुके हैं. क्षेत्र में चर्चा कुछ और ही बयां कर रही है. बहरहाल जब तक महागठबंधन से प्रत्याशी की घोषणा नहीं हो जाती तब तक तरह-तरह की चर्चा क्षेत्र में बनी रहेगी. नामांकन करने के लिए महज पांच दिन बाकी है.
जिसमें आजसू उम्मीदवार मनोज चन्द्रा अपना नामांकन 19 नवम्बर को पूरे ताम-झाम से कर चुके हैं. झाविमो उम्मीदवार रामदेव सिंह भोगता कल नामांकन करेंगे. वहीं भाजपा के किशुन दास 22 को नामांकन करने की तैयारी में जुटे है. देखना यह होगा कि महागठबंधन से प्रत्याशी की घोषणा कब की जाती है.
मालूम हो की सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में नामांकन की अंतिम तिथि 25 नवंबर तय है, जबकि मतदान की तिथि 12 दिसंबर है. ऐसे में महागठबंधन के उम्मीदवार के पास बहुत कम समय है.