रांचीः पहले चरण में नन मैट्रिक से लेकर इंजीनियर, डॉक्टरेट और एलएलबी की डिग्रीधारक उम्मीदवार मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. चुनावी दौड़ में कौन आगे निकलेगा इस पर जनता 30 नवंबर को अपना फैसला सुना देगी.
पहले चरण के 13 सीटों के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाने हैं. इसमें 38 उम्मीदवार करोड़पति भी हैं. हर उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी वाकपटुता से जनता को अपने पक्ष में वोट करने की अपील भी कर रहा है.
बीजेपी में इंटर से पीएचडी होल्डर तक के उम्मीदवार-
बीजेपी में इंटर से लेकर पीएचडी होल्डर तक के उम्मीदवार हैं. इसमें डालटनगंज के उम्मीदवार आलोक चौरसिया और विश्रामपुर के उम्मीदवार रामचंद्र चंद्रवंशी इंटर पास हैं. जबकि भवनाथपुर के उम्मीदवार भानू प्रताप शाही बीए, गढ़वा के सत्येंद्रनाथ तिवारी बीए, लातेहार के प्रकाश राम बीए और पांची के उम्मीदवार कुशवाहा शशिभूषण मेहता पीएचडी होल्डर हैं.
जेवीएम में साइन करने वाले से लेकर एमबीबीएस तक-
जेवीएम में साइन करने वाले (साक्षर) से लेकर एमबीबीएस डिग्रीधारी तक के उम्मीदवार हैं. भवनाथपुर से जेवीएम उम्मीदवार सिर्फ साक्षर हैं.
- डालटनगंज से राहुल अग्रवाल एमएस, ऑर्थो डिग्री होल्डर हैं
- पांकी से रूद्र कुमार शुक्ल एलएलबी हैं
- हुसैनाबाद से वीरेंद्र कुमार बीए
- छत्तरपुर से धर्मेंद्र प्रसाद बादल बीए
- लातेहार से अमन कुमार भोक्ता इंटर और
- विश्रामपुर से अंजू सिंह इंटर पास उम्मीदवार हैं
कांग्रेस में 10वीं पास से लेकर आईपीएस तक-
कांग्रेस में 10वीं पास से लेकर आईपीएस तक के उम्मीदवार हैं. विश्रामपुर से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रशेखर दूबे 10वीं पास हैं. वहीं लोहरदगा से रामेश्वर उरांव पूर्व आईपीएस हैं. डालटनगंज से उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के पास एलएलबी की डिग्री है. इसके अलावा मनिका के उम्मीदवार रामचंद्र सिंह बीए और पांकी से देवेंद्र कुमार सिंह इंटर पास हैं.
जेएमएम में मैट्रिक से लेकर बीए पास तक-
जेएमएम में मैट्रिक से लेकर बीए पास तक के उम्मीदवार हैं. इसमें गुमला से जेएमएम उम्मीदवार मैट्रिक, गढ़वा से मिथिलेश ठाकुर बीए और लातोहार से वैद्यनाथ राम बीए पास हैं. वहीं हुसैनाबाद से राजद उम्मीदवार संजय कुमार सिंह यादव मैट्रिक व छत्तरपुर से राजद उम्मीदवार विजय कुमार बीए पास हैं.
जानिए अन्य दलों में कितने पढ़े-लिखे हैं उम्मीदवार-
- शकुंतला देवी, भवनाथपुर (जेडीयू,)- बीए
- ब्रह्मदेव प्रसाद, बिश्रामपुर (जेडीयू,)- इंटर
- पतंजलि कुमार केसरी, गढ़वा (जेडीयू)- बीए
- राजेश मेहता, बिश्रामपुर (बीएसपी)- मैट्रिक
- वीरेंद्र प्रसाद, गढ़वा (बीएसपी)- इंटर
- कमलेश कुमार सिंह, हुसैनाबाद (एनसीपी)- मैट्रिक
- रमेश कुमार, पांकी (रालोसपा)- एलएलबी
- जगन्नाथ प्रसाद सिंह, डालटनगंज (बीएसपी)- पीजीविजेता वर्मा,
- डालटनगंज (एनसीपी)- एमबीए
- अनूप कुमार तिवारी, भवनाथपुर (एसपी)- बीटेक
- सूर्य सोनल सिंह, हुसैनाबाद (निर्दलीय)- बीए
- अनंतप्रताप सिंह, हुसैनाबाद (लोजपा)- एलएलबी
- कुशवाहा शिवपूजन मेहता, हुसैनाबाद (आजसू)- बीए
- सरोज हेम्ब्रम, गुमला (झापा)- बीए