जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से भाजपा के बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय देर शाम बारीडीह बजरंगबली मंदिर पहुंचे जहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. साथ ही सरयू राय बजरंग बली की आरती में भी शामिल हुए. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोग उनके साथ नजर आए.
पूजा अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत में सरयू राय ने कहा कि भगवान के बुलाने पर भक्त कहीं भी रहें उनके दरबार में पहुंच जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि पूजा अर्चना से शारीरिक कष्ट एवं राक्षसी मानसिकता दूर रहती है.
उन्होंने कहा कि जनमानस से लेकर बड़े- बड़े नेताओं का समर्थन मिल रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद एवं झामुमो का समर्थन उन्हें मिल रहा है. जनता का समर्थन सर्वोपरि है, जो उन्हें भरपूर मिल रहा है.