सुभाष प्रसाद सिंह,
जामताड़ा: विधानसभा चुनाव को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पुरी की जा रही है.
जिला प्रशासन के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के महत्व की जानकारी देकर मतदान के करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है.
बता दें कि नूक्कड़ नाटक, ग्राम सभा, रैली यहां तक की खेत खलिहानों में अधिकारी एवं कर्मचारी पहुंच कर किसानों एवं मजदूरों को मतदान के महत्व की जानकारी देकर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन के द्वारा विशेष सुविधाएं देने की तैयारी की जा रही है.
जिला एवं प्रखंड स्तर पर चरणवद्ध प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर मतदान कर्मियों को चुनाव संबंधी आवश्यक जानकारी एवं दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गणेश कुमार ने कहा कि वीवीपैट एवं ईवीएम मशीन मतदान का पारदर्शी माध्यम है. उन्होंने मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदाता से मतदान करने की अपील की है.