जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर घमासान शुरू हो गई है. सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ गौरव वल्लव ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से 11 दिनों में 11 सवाल पूछने का ऐलान किया है.
वैसे पहले दिन डॉ गौरव बल्लभ ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है कि मुख्यमंत्री जी यह बताएं कि अपने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के लिए अब तक उन्होंने क्या किया, और इसका जवाब उनको देना होगा. अगर वह जवाब नहीं दे पाते हैं तो जनता से माफी मांगे.
वहीं पारा शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज और आंगनबाड़ी सेविकाओं पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बरता के खिलाफ भी मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है.
डॉक्टर गौरव एक्सएलआरआई के प्रोफ़ेसर है और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर भाग्य आजमा रहे है. वही प्रतिदिन एक सवाल मुख्यमंत्री से पूछेंगे.