पलामू: एसीबी पलामू की टीम ने आज लातेहार महिला थाना में पदस्थापित एएसआई राजेन्द्र प्रसाद को 10 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने महिला थाना में दीप शिखा नामक महिला द्वारा अपने पति रंजीत गुप्ता पर मुकदमा दर्ज कराया था. उस केस के अनुसंधानकर्ता राजेन्द्र प्रसाद हैं. उन्होंने केस में मदद करने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.
महिला रिश्वत नहीं देना चाहती थी. नतीजतन उसने इसकी लिखित शिकायत एसीबी पलामू से की थी. मामले के सत्यापन के बाद टीम लातेहार पहुंची व आईसीआईसीआई बैंक के समीप से महिला से रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
पहले टीम उसे लेकर महिला थाना गयी. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद राजेन्द्र को अपने साथ डालटनगंज ले गयी.
इसकी पुष्टि महिला थानेदार दिवाकर दुबे ने की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी लातेहार से हुई है.