बिश्वजीत शर्मा
साहेबगंज: पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर बरहरवा मेन रोड में गश्त लगा रहे पीसीआर वैन ने एक खाली ट्रैक्टर को जब्त करते हुए उसे थाना ले गए.
पीसीआर वैन में मौजूद पुलिस पदाधिकारी नंदकिशोर सिंह ने बताया कि नो इंट्री के समय ट्रैक्टरों एवं बड़े वाहनों के प्रवेश करने के लिए सख्त मनाही है. इसके बावजूद भी ये लोग अपने वाहन को बाजार क्षेत्र में घुसा देते हैं. जिसके कारण आए दिन जाम लग जाता है. इसलिए इस ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.