रांचीः होटल बीएनआर चाणक्य में झारखण्ड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय ने सात जिलों जमशेदपुर, हजारीबाग, गुमला, बोकारो, देवघर, सिमडेगा और साहिबगंज में स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता पर किए जा रहे कार्य को एक प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया. सभी जिलों के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने-अपने जिले के प्रदर्शनी के बाबत मुख्य निर्वाचन आयुक्त को जानकारी दी.
जमशेदपुर की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए एक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने किया. इलेक्शन इंटर्न मैनुअल पर हजारीबाग की ओर से तैयार किए गए ऐप का भी लोकार्पण मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने किया.
गुमला जिला ने “प्लास्टिक छोड़ों वोट करो” नाम से अभियान की जानकारी दी.
बोकारो जिला के द्वारा एक नाट्य प्रस्तुति तैयार की गई थी, जिसके माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाने को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया.
देवघर ने “मतपर्व हमारा गर्व” नाम से चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी. सिमडेगा ने “करथे एलान, जरूर करब मतदान” और साहेबगंज ने थ्री डी इलेक्शन म्यूजियम की प्रस्तुति दी. जिसमें स्वतंत्रता के बाद से भारत में निर्वाचन और निर्वाचन आयोग द्वारा की गई प्रत्येक पहल को दर्शाया गया.