जमशेदपुर: ईचागढ़ विधानसभा के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. ईधर झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सविता महतो ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया.
नामांकन दाखिल करने के बाद चांडिल में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित किया.
वैसे अपने संबोधन में हेमंत सोरेन भाजपा और आजसू पर जमकर बरसे. उन्होंने रघुवर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. कंबल घोटाला का जिक्र करते हुए हेमंत सोरेन रघुवर सरकार की खिंचाई करते नजर आए.
आगामी विधानसभा चुनाव में बाहरी लोगों से सावधान रहने की नसीहत भी दी. उन्होंने भाजपा और आजसू को एक ही थाली का चट्टा- बट्टा बताते हुए कहा कि चुनाव के बाद दोनों एक हो जाएंगे और जनता एक बार फिर से खुद को ठगा महसूस करने लगेगी.
हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार बनते ही 1 साल के भीतर जेपीएससी की परीक्षाएं आयोजित करने का मंच से वायदा किया. वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की वर्तमान हालात पर चिंता भी जताई और कहा कि रघुवर सरकार सत्ता में आते ही 13 महीने का वेतन पुलिसकर्मियों को देने का वायदा किया था, लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी पुलिसकर्मियों को 13 माह का वेतन नहीं मिला. इससे दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है, जो पुलिसकर्मी दिन रात हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं उन्हें भी धोखा दिया गया.
इससे पूर्व सभा को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य आस्तिक महतो मंच पर ही रो पड़े और कहा क्षेत्र की जनता शहीदों का अपमान को भूल नहीं सकती. उन्होंने कहां कि इस बार पूर्व उप मुख्यमंत्री की परिवार और स्व. निर्मल महतो के परिवार की सदस्य सविता महतो को क्षेत्र की जनता जिता कर ही अपने अपमान का बदला लेगी.
वहीं सविता महतो के आंखों में भी आंसू देखा गया. हेमंत सोरेन ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और पारा शिक्षकों का जिक्र करते हुए रघुवर सरकार को तानाशाह शासक बताया और कहा जनता सबका हिसाब लेगी. अंत में हेमंत सोरेन ने मोमेंटम झारखंड के नाम पर रघुवर दास पर करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री हाथी को उड़ाने चला था, लेकिन हाथी बैठ गया है.
उन्होंने कहा कि हाथी पागल हो गया है. अब इसे जंजीरों में बांधकर छत्तीसगढ़ भेजने का समय आ गया है.
कार्यक्रम के दौरान सभा में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत के साथ मंच पर पूर्व उप मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा इचागढ़ के चुनाव प्रत्याशी सविता महतो, पूर्व संसद के पत्नी सुमन महतो, आस्तिक महतो, मोहन कर्मकार, रोडिया सोरेन, प्रमोद लाल, राजू गिरी, लाइव टू महतो के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी केंद्रीय सदस्य एवं महागठबंधन कांग्रेस और राजद के नेतागण मंच पर उपस्थित है.
वहीं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ दूर-दराज से आए लगभग दस हजार गांव के लोग शांतिपूर्वक पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रत्याशी सविता महतो के बातों को सुनते हुए अंतिम समय तक डटे रहे.