चतरा: इटखोरी जिला निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के स्वीप कोषांग द्वारा बुधवार को स्थानीय भद्रकाली महाविद्यालय में विधानसभा पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का आयोजन भद्रकाली महाविद्यालय के संस्थापक सचिव कुमार यशवंत नारायण सिंह के नेतृत्व में किया गया.
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम गोविन्द साव एवं द्वितीय उजाला कुमारी व शीशम कुमारी हुई. जिसे संस्थापक सचिव यशवंत नारायण, प्राचार्य डॉ दुलार हजाम, प्रो. ललीत मोहन चौधरी व आदित्य कुमार ने पुरस्कृत किया.
इस कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. भद्रकाली महाविद्यालय के प्रो. ललित कुमार सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्र-छात्राओं में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ बढ़ती है और भद्रकाली महाविद्यालय हमेशा से जिला निर्वाचन पदाधिकारी व प्रखंड पदाधिकारी के निर्देश पर खड़ा उतरने का प्रयास करता रहा है.
इस मौके पर प्रो. श्यामसुंदर प्रसाद, सकेन्द्र मिस्त्री, डॉ मंसुर आलम समेत कॉलेज कर्मी मौजूद थे