रांची: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से अयोग की ओर से झारखंड में 5 चरणों में चुनाव सुनिश्चित किया गया है. आयोग की ओर से मतदाताओं की भागीदारी अधिक से अधिक हो इसके लिए कई स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि सर्वप्रथम मतदाता सूची को त्रुटि रहित किया गया है. मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर किसी प्रकार की जानकारी संबंधी दिक्कत ना हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
मतदान केंद्रों पर बिजली, शौचालय और रैंप की व्यवस्था की गई है. नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान बहिष्कार की संभावना के मद्देनजर भी आवश्यक कदम उठाए गए हैं. इसके लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, ताकि निर्भीक होकर मतदाता घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर जाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
आधी आबादी को ध्यान में रखते हुए आयोग ने ऐसी व्यवस्था की है, जिसके तहत प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम एक महिला प्रबंधित मतदान केंद्र स्थापित किया जाए. यदि संभव हो तो ऐसे केंद्रों की संख्या और भी अधिक की जा सकती है.
मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की अद्यतन स्थिति-
- बिजली- 91.77%
- रैम्प- 99 89%
- पेयजल- 99.95%
- शौचालय- 99.99%
- प्रतीक्षा कक्ष- 95.21%
इसके अलावे आयोग ने राज्य सरकार को सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सहायता बूथ भी स्थापित किए जाएंगे.