साहेबगंज: गुरुवार को बीएसके काॅलेज बरहरवा में NSS टीम के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में निम्न विषयों पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई.
NSS 1 इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डा. श्याम किशोर सिंह, NSS 02 इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डा. कश्यप बाल गोविंद, NSS 03 इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डा. रंजनकांत साहा एवं 4 इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डा. चंदन कुमार बोहरा ने अपने संबोधन में कहा कि हम एक रहकर ही पूरे भारत को श्रेष्ठ भारत बना सकते हैं. एकता में ही मजबूती है और हम इसके बल पर ही पूरे विश्व में अपना वजूद और प्रभाव दिखा सकते हैं. इस मौके पर NSS के सदस्यों के अलावा काॅलेज के बहुत सारे छात्र छात्राएं मौजूद थे.