मनोज पंडा,
गिरिडीह: जमुआ के विधानसभा भाजपा प्रत्याशी केदार हजरा ने तारा गांधी चौक पर स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं के संग बैठक कर चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया. विधायक ने कार्यकर्ताओं को जन जन को पार्टी से जोड़ने के लिए कई टिप्स दिए.
उन्होंने कहा कि सिर्फ केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किये गए कार्यों एवं जमूआ में हुए विकास कार्यों की जानकारी आम आवाम को दे देने का कार्य करें कार्यकर्ता.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर कीमत पर चुनावी आदर्श आचार संहिता के दायरे में रहकर ही प्रचार व जनसम्पर्क कार्य करना है. 29 नवम्बर को विधायक केदार हजरा जमूआ विधानसभा से बतौर भाजपा प्रत्याशी नामजदगी के पर्चे भरेंगे. बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष दशरथ वर्मा ने की.
बैठक में लक्ष्मण महतो, नन्दकिशोर वर्मा, गंगाधर वर्मा, सुरेश वर्मा, बिशेश्वर पंडा, ऋषिकेश पांडेय, भीम राउत, नारायण प्रसाद वर्मा, प्रमोद राय, कार्तिक मंडल, अम्बिका पंडा, युगल किशोर राय, जागी राय, राजकुमार तुरी, विवेक राय, नागेश्वर सिंह, संजय पण्डित, अनिल सिंह, मुकेश कुमार, बदन यादव सहित कई लोग थे.