राजू वर्मा,
बाघमारा: विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में टीम गठित कर वाहनों की जांच की जा रही है. वहीं आज बाघमारा के महुदा थाना क्षेत्र के तेलमच्चो चेकपोस्ट पर एसएसटी-1 टीम के द्वारा जांच के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी से एक लाख 16 हजार की राशि बरामद की हैं.
स्कॉर्पियो गाड़ी धनबाद के एक ठेकेदार की है. राशि बरामद की सूचना बाघमारा बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी रिंकू कुमारी को दी गई. जब्त राशि को महुदा थाना लाया गया, साथ ही बीडीओ रिंकू कुमारी भी महुदा थाना पहुंची. इस दौरान बीडीओ रिंकू कुमार ने बताया कि जांच चल रही है, जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी.