पुंछ: पाकिस्तान सेना ने गुरुवार को एक बार फिर अपनी हरकतों से बाज न आते हुए पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इस दौरान पाकिस्तान सेना ने सेक्टर में स्थित भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए भारी गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे.
पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को उपचार के लिए सैन्य अस्पताल ले जाया गया है. भारतीय जवान भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पाकिस्तान सेना ने बुधवार शाम को पुंछ के कृष्णाघाटी और बलनोई सेक्टर में भी गोलीबारी की थी.
इस दौरान पाकिस्तान सेना ने भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था, जिस कारण कृष्णा घाटी तथा बरनोई के सीमांत इलाकों में वाहनों की आवाजाही को दो घंटे के लिए रोक दिया गया था ताकि जान-माल के नुकसान से बचा जा सके. भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तान की गोलीबारी का करारा जवाब दिया.