उत्तर प्रदेश: नोएडा में होमगार्ड की सैलरी और तैनाती से जुड़े घोटाला मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने गुरुवार को जिला होमगार्ड कमांडेंट कृपा शंकर पांडे को गिरफ्तार कर लिया है. कृपा शंकर पांडे के खिलाफ लखनऊ के गोमती नगर थाने में आईपीसी की धारा 409, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज किया गया.
भ्रष्टाचार और होमगार्ड घोटाले मामले में योगी सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने कहा कि इस मामले में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि कृपा शंकर पांडे के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले. जिसके बाद गिरफ्तारी की गई.
बता दें कि इस मामले में बुधवार को पांच अधिकारियों व कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था. डिवीजनल कमांडेंट एचजी राम नारायण चौरसिया, असिस्टेंट कंपनी कमांडर सतीश, प्लाटून कमांडर मोंटू, सतवीर और शैलेंद्र को गिरफ्तार किया गया था.
गौतमबुद्ध नगर में होम गार्डों की ड्यूटी लगाने में हुए करोड़ों के घोटाला मामले में 18 नवंबर की रात को अहम दस्तावेज जल दिए गए थे.
इस मामले को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए फरेंसिक टीम को तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. साथ ही सीएम ने होमगार्ड विभाग के महानिदेशक से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी.