नई दिल्ली: दिल्ली के आईटीओ स्थित सेल्स टैक्स के दफ्तर में गुरुवार सुबह भीषण आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
हालांकि अभी ये पता नहीं चल सका है कि आग कैसे लगी. जानकारी के अनुसार आग 13 वीं मंजिल पर स्थित सेल्स टैक्स के दफ्तर में लगी थी. दमकल की पांच गाड़ियों ने इस पर काबू पा लिया है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.