हजारीबाग: झाविमो द्वारा उमीदवार बनाये जाने के बाद बुधवार को कार्यकर्ताओ और क्षेत्र की जनता के द्वारा बटेश्वर प्रसाद मेहता को भव्य स्वागत किया. बोंगा गांव के समीप सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता हांथो में झंडा लिये ‘बाबूलाल जिंदाबाद, झाविमो जिंदाबाद’ के नारा लगा रहे थे.
प्रत्याशी के पहुंचते ही उन्हें कार्यकर्ताओ ने माला से लाद दिया. उसके बाद इचाक मोड़, इचाक बाजार, चंदा चौक, करियातपुर, देवकुली, लुदरू में भी स्वागत किया गया. काफिला इचाक बाजार से पैदल यात्रा कर बुढ़िया माता मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर बरकट्ठा की ओर निकल गया.
इस दौरान बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि मैं वर्षो से क्षेत्र में रह कर आपलोगो की सेवा की है मुझे एक मौका दीजिये. विधायक और नेता नहीं बल्कि भाई और बेटा बनकर सेवा करूंगा.
मौके पर पूर्व जीप सदस्य उमेश प्रसाद मेहता, पार्टी के केंद्रीय सदस्य प्रयाग मेहता, राजेश गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा मेहता, धनेश्वर सोनी, मुखिया संतोष प्रसाद मेहता, पूर्व मुखिया डेगनारायण मेहता, सुरेश ठाकुर, युवा जिला अध्यक्ष दीपक मेहता, बीरबल मेहता, जयनारायण मेहता, सीताराम, प्रयाग कुशवाहा, निरंजन कुमार, रवि कुमार, सुरेश मेहता, अर्जुन राम, राजेन्द्र मेहता, संजय मेहता, रंजीत मेहता, बिनोद मेहता, महेंद्र मेहता समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.