रांची: कांके थाना क्षेत्र से वाहन जांच के क्रम में साढ़े पांच लाख नगद पकड़ा गया.
बता दें कि वाहन जांच के क्रम में बोड़ैया चौक के निकट से एक कार से इस राशि को जब्त किया गया.
वाहन पर सवार रामगढ़ के एक व्यवसायी ने जांच अधिकारियों को बताया कि व्यवसायिक कारोबार के उद्देश्य से नगद भुगतान के लिए वे इस राशि को रांची लेकर आ रहे थे.
जांच अधिकारियों ने जब्त राशि के बारे में आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने को कहा है.