ज्योत्सना,
खूंटी: चुनाव के मौसम में कार्यकर्त्ताओं का एक पार्टी से दूसरे पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है. तोरपा विधानसभा से झापा प्रत्याशी कुलन पतरस आईन्द ने नाम वापस लेकर झापा एनोस गुट के प्रत्याशी सुभाष कोनगाड़ी को अपने समर्थकों के साथ समर्थन करने का एलान किया है.
झापा एनोस गुट के प्रधानसचिव अशोक भगत ने बताया कि तोरपा विधानसभा में जल जंगल जमीन की पार्टी विजयी होती आयी है. इस बार भी जमीन से जुड़ी झारखंड पार्टी अपना परचम लहरायेगी.