जमशेदपुर: 15 से 20 नवंबर तक चेन्नई में आयोजित विश्व कप रोलबॉल प्रतियोगिता में भारत के पुरुष और महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल पर कब्जा कर लिया है.
22 देशों के बीच संपन्न इस प्रतियोगिता में भारतीय पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, जबकि महिला टीम रनर रहते हुए सिल्वर मेडल पाने में सफल रही. दोनों ही टीमें केन्या के साथ फाइनल में भिड़ी.
भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल में बांग्लादेश को पराजित कर फाइनल में केन्या को हराने में सफल रही, जबकि महिला टीम फाइनल में केन्या से हार गई.
उधर भारतीय टीम का हिस्सा रहे मोनू गुप्ता कोच चंद्रेश्वर कुमार और टेक्निकल असिस्टेंट ज्योति कुमारी आज जमशेदपुर पहुंचे. जहां टाटानगर रेलवे स्टेशन पर इन खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.
वहीं सभी बेल्डी स्थित कालीबाड़ी पहुंचे जहां सभी ने पूजा-अर्चना की. कोच चंद्रेश्वर कुमार जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रोलबॉल का प्रशिक्षण देते हैं साथ ही रोलबॉल को आगे बढ़ाने में काफी अहम भूमिका भी निभाते हैं.