गुमला: चैंबर ऑफ कॉमर्स गुमला की एक मासिक बैठक चैंबर अध्यक्ष हिमांशु केशरी की अध्यक्षता में स्थानीय चैंबर कार्यालय जसपुर रोड गुमला में संपन्न हुई.
बैठक में चैंबर अध्यक्ष द्वारा उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के तहत गुमला में 30 नवंबर को मतदान करने हेतु सभी से अपील किया गया साथ ही मतदान के दिन अपने अपने प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों तथा अन्य सहयोगियों को भी जो मतदान करने के योग्य सदस्य हैं उन्हें भी पूरे परिवार के साथ मतदान बूथ तक जाकर मतदान करने हेतु आग्रह किया है.
उक्त बैठक में सबकी सहमती से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्र में रैली निकालना हस्ताक्षर अभियान चलाना साथ ही गुमला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की उपस्थिति में खुला मंच कार्यक्रम आयोजन कराने पर भी आपसी सहमती बनी.
बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर से एक सुदृढ़ लोकतंत्र की स्थापना हेतु मतदान के दिन मतदान करने का शपथ भी लिया, साथ ही योग्य जनप्रतिनिधि (विधायक) के चयन हेतु चैंबर के द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाने का सभी ने संकल्प लिया.
बैठक में चैंबर के द्वारा जिला प्रशासन द्वारा मतदान को लेकर चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में भी जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया गया.
उक्त बैठक में व्यापार माप तौल विभाग से संबंधित लाइसेंस साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत बातें की गई.
उपरोक्त बैठक में चैंबर अध्यक्ष हिमांशु केसरी, सचिव राजेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल श्वेता, कोषाध्यक्ष मुन्नी लाल साहू, पीआरओ नीरज गुप्ता, विकास मंत्री हनी निवर्तमान,अध्यक्ष सरजु साहू ,राजेश लोहानी, अभिजीत जयसवाल विकास कुमार सिंह अमित मंत्री अजय भगत गुरमीत सिंह दिनेश अग्रवाल सोनी कुमारी राजेश सिंह, शंकरलाल जाजोदिया, दुर्जय पासवान, पूर्व अध्यक्ष पदम कुमार साबू, विनोद केसरी, दामोदर कसेरा सहित कई लोग उपस्थित थे.